अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वर्ण जयंती नगर फेस-2 फीडर पर सोमवार को बंदरों की शरारत से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। फीडर से एक बंदर के चिपक जाने से आसपास बड़ी संख्या में बंदर एकत्रित हो गए, जिससे आपूर्ति बहाल करने में बिजली विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगातार प्रयासों के बाद ही आपूर्ति दोबारा सुचारू हो सकी। वहीं, दूसरी ओर शाहजमाल ईदगाह के सामने एक विद्युत पोल आधा झुक गया, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और पोल को सही करने का काम शुरू किया। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ ऐसी किसी भी स्थिति की तुरंत जानकारी देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...