मथुरा, मई 8 -- मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने बंदरों की मौत के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में चालान किया। इनको एसडीएम गोवर्धन न्यायालय ने पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके और प्रति तीसरे दिन न्यायालय में हाजिर होने के आदेश देकर जमानत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि विगत दिन गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग में गांव आन्यौर क्षेत्र में गोविंदकुंड आश्रम के समीप काफी बंदरों की मौत हो गयी थी। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक टीम को बुलाकर सभी बंदरों का पोस्टमार्टम कराया था, तो दूसरी ओर इस मामले में गांव आन्यौर निवासी माधव सिंह ने थाना गोवर्धन में तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया कि गोविंदकुंड मंदिर पर रहे जानकी दास व विदेशी इगोर उर्फ ब्रज सुंदर दास द...