संभल, दिसम्बर 3 -- गांव आटा में बीते कई दिनों से बंदरों की मौत हो रही थी। मंगलवार को इस मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी खुद गांव पहुंचे और बंदरों की हालत देखी। इस दौरान जानकारी ली कि बीते दो-तीन दिन में गांव में बंदरों की कोई नई मौत नहीं हुई है। इसके अलावा गांव में बंदरों का स्वास्थ्य भी सामान्य लग रहा है। हालांकि जैसा कि ग्रामीण बता रहे हैं कि बाहर से लाकर बंदरों को यहां छोड़ा गया है, ऐसे में कुछ बंदर प्रभावित हो सकते हैं। ग्रामीणों से किसी भी तरह का नया मामला आने पर सूचित करने का अनुरोध किया है। आटा गांव में पिछले 20-25 दिनों में दो दर्जन बंदरों की मृत्यु हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोई बंदरों को नशीली वस्तु खिलाकर उनके गांव में छोड़ गया है। इससे बंदर सुस्त हो गए हैं और उनकी तबीयत खराब हो रही है। ग्रामीण अब तक कई बंदरों को दफ...