नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- छोटे शहरों में बंदरों की समस्या इन दिनों काफी ज्यादा परेशान करती हैं। बंदर तो स्मार्ट प्राणी होते हैं। ये अपने जंगल को छोड़कर शहरों में बसेरा जमा लेते हैं और घर के आंगन, बालकनी, गार्डेन से लेकर चारों तरफ धमाचौकड़ी मचा देते हैं। दरअसल, इन बंदरों की धमाचौकड़ी से ज्यादा आतंक होता है क्योंकि ये किसी को भी दौड़ा लेते हैं या फिर काट लेते हैं। कई सारी दुर्घटनाएं बंदरों की वजह से हो जाती हैं। जब लोग छत और सीढ़ियों से गिर जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि जिस भी मोहल्ले में बंदर ज्यादा आते हैं। उस मोहल्ले के लोग खास तरह की ट्रिक्स एंड टिप्स को अपना लें। बंदर अक्सर गार्डन में लगे पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही काफी सारी तोड़फोड़ भी करते हैं। इसलिए इन उपायों को जरूर अपना लें।खाने-पीने की चीजों और कूड़े को रखें सेफ बंदर ...