मैनपुरी, अक्टूबर 17 -- नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का बड़ा आतंक है। यह बंदर आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह कस्बा के बाजार ग्राउंड स्थित परिषदीय स्कूलों में बच्चों का एक झुंड पढ़ने जा रहा था। तभी तीन बंदरों ने इन बच्चों को दौड़ा लिया। भागते समय दो बच्चे गिर पड़े और चोटिल हो गए। एक दिन पहले इन बंदरों ने सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे लोगों पर भी हमला कर दिया। इन दिनों कस्बे में बंदरों का इस कदर आतंक है कि लोग सड़कों पर भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। थाने के गेट पर बंदर जमा रहते हैं। अस्पताल परिसर में उनका झुंड घूमता है। कस्बे के बाजार ग्राउंड में दो परिषदीय स्कूल हैं और यहां सब्जी मंडी लगती है। यहां तो बंदरों का बहुत ही आतंक है। पॉलिथीन में सामान ले जाने वाले लोगों पर अक्सर हमला हो जाता है। एक दिन पूर्व सड़क पर खड...