मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर के बंदरा बरगांव नंदन फार्म से मंगलवार को उप विकास आयुक्त ने झंडी दिखाकर यूएई के लिए जीआई टैग शाही लीची की रवाना किया गया। एपीडा वाराणसी के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर से यूएई के लिए जीआई टैग शाही लीची की खेप को नियंत्रित तापमान वाली रेफरर वैन के से रवाना किया गया। यह खेप पांच मीट्रिक टन की है। इसे फेयर एक्सपोर्ट द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट के जरिये निर्यात किया जा रहा है। एपीडा की पहल पर 19-20 मई को पटना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के दौरान एपीडा, बिहार सरकार, लीची उत्पादक संघ और लुलु ग्रुप के बीच लीची निर्यात पर सहमति बनी थी। समारोह की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त ने किया। कार्यक्रम में आइसीआर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. विकास दास, जिला उद्यान सहा...