मुजफ्फरपुर, मई 13 -- बंदरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में मंगलवार को टीआरई-3 के तहत अनुशंसित विद्यालय अध्यापक के बीच विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रेमलता सिन्हा ने कुल 84 अध्यापकों को उनका पत्र सौंपा। उन्हें बताया गया कि विभाग द्वारा आवंटित विद्यालय में निर्देशानुसार 15 से 31 मई तक सभी वांछित कागजातों के साथ योगदान करना है। मौके पर कॉर्डिनेटर ब्रजेश कुमार और रंजन कुमार भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...