मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- बंदरा। नूनफारा में सोमवार को अमर शहीद बाबू अमीर सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा हुई। उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बाबू अमीर सिंह सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान तिरंगा फहराने के क्रम में अंग्रेजों की गोलियों के शिकार हो गए थे। उन्होंने आजीवन ब्रिटिश हुकूमत एवं सामंतवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी। श्रद्धांजलि सभा में दिनेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अवधेश निषाद, पैक्स अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, जदयू नेता शंभू सिंह, भाजपा कार्यकर्ता राकेश कुमार ठाकुर, अविनाश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, विजेता कुमार भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...