मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- बंदरा। हत्था थाना अंतर्गत चांदपुरा में मंगलवार शाम को एक बच्ची की मौत पोखर में डूबने से हो गयी। बच्ची की पहचान चांदपुरा गांव के वार्ड संख्या 15 के सुधीर मंडल की तीन वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में हुई है। हत्था पंचायत के उपमुखिया अजय कुमार राय ने बताया कि अंशिका को लेकर मां शाम करीब चार बजे बगल के एक पोखर में कपड़ा धोने गयी थी। मां कपड़ा धो रही थी तभी बच्ची अचानक से पानी मे चली गई। उसकी मां जबतक उसे पानी से निकालती तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हुए और बच्ची को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना हत्था थाने को दी गई। थाना के दारोगा चित्तरंजन प्रसाद और कंचन कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा। मामले हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया क...