मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- बंदरा। प्रखंड के रतवारा-ढोली घाट पर बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर पुल बनाओ आंदोलन समिति ने बुधवार से आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है। रतवारा चौक स्थित माता सिद्धि दात्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में होने वाले अनशन की तैयारी को लेकर मंगलवार को मंदिर में समिति सदस्यों ने बैठक की। इसकी अध्यक्षता करते हुए समिति के संयोजक श्याम किशोर ने सभी राजनीतिक दलों, गैर राजनीतिक संगठनों, मुखिया, सरपंच, जिप सदस्य, पंसस से समर्थन देने का आह्वान किया। मौके पर अवधेश कुशवाहा, विभूति भूषण पाठक, प्रमोद साह, कुंदन सेन, सीताराम प्रसाद, वंदन सेन, सुरेश महतो, चंद्र शेखर ठाकुर, अरुण पोद्दार, निर्मला कुमारी, मधुकर प्रसाद, मो. नशीर, मो. फिरोज, सूर्य प्रकाश मित्तल, सूरज कुमार, देवेश कुमार, अनमोल कुमार, ललन कुमार, राम सकल मेहता, सत...