मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- बंदरा। घोसरामा स्थित शिवशक्ति धाम मठ पर सोमवार को विवाह पंचमी के अवसर पर दो दिवसीय रामचरितमानस पाठ एवं 24 घंटे का अखंड अष्टयाम महासंकीर्तन का आयोजन किया गया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का संकल्प कराया। मठ के मुख्य पुजारी अनमोल झा ने बताया कि रामचरितमानस पाठ और अष्टयाम से पाप कर्मों का नाश होता है। हवन में आहुति से वातावरण शुद्ध होता है। इस मौके पर संतोष ठाकुर, कुंदन ठाकुर, सौरभ ठाकुर, गौरव झा, आलोक ठाकुर, जीतू झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...