मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- बंदरा। हत्था थाना क्षेत्र के तेपरी में रविवार को पुलिंद्र राय के पुत्र अमित कुमार उर्फ भोला (14) पर दीवार गिर गया। आनन-फानन में परिजन उसे पीएचसी में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक आदित्य कृष्णा ने इलाज किया। परिजनों ने बताया कि भोला चापाकल पर नहा रहा था। इसी दौरान दीवार गिर गई। दबने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर, पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इधर, पीयर थाना क्षेत्र के बंदरा में इ-रिक्शा पलटने से चालक और उस पर सवार दो महिलाएं जख्मी हो गई। घायल मलंगा निवासी मंगल साह, अकबरी खातून व गिन्नी खातून को पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन शहर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...