मुजफ्फरपुर, जून 24 -- बंदरा। प्रखंड की रतवारा और रामपुरदयाल पंचायत में मंगलवार को जदयू की बूथ कमेटी सदस्यों की बैठक हुई। इसमें 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो और '2025 फिर से नीतीश के संकल्प पर विस्तृत से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का संकल्प लिया। पहली बैठक रतवारा में पंचयात अध्यक्ष रमेश सहनी की अध्यक्षता में और दूसरी बैठक रामपुरदयाल में पंचायत अध्यक्ष शिव कुमर कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। दोनों जगह संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने किया। मौके पर जिला प्रभारी रॉबिन सिंह, प्रभात किरण, जीतन पटेल, राम नरेश साह, धनंजय भारती, विनय सहनी, सुरेश राम, लक्ष्मण राम, अर्चना देवी, संजू देवी, मो. अयूब अंसारी, कृष्णदेव पंडित, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, शत्रुघ्न साह, शंकर दयाल...