मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड में गुरुवार को अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद और बीडीओ आमना वसी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। संचालकों द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर आठ नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि बंदरा चौक, छपरा एवं बरियारपुर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड की जांच की गई। बंदरा चौक पर मो. सद्दाम नर्सिंग होम, ओम डेंटल क्लीनिक, प्रत्यांश नर्सिंग होम, बरियारपुर चौक पर सरोजनी हेल्थ केयर, गोविंदपुर छपरा चौक स्थित नंदकिशोर राय की क्लीनिक, सुजीत कुमार की क्लीनिक एवं दवा दुकान, मो. शाहिद की क्लीनिक को सील किया गया है। इसकी रिपोर्ट विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। इस मौके पर पीयर थाने के दारोगा विनय कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे।...