मुजफ्फरपुर, जून 25 -- बंदरा। भाकपा माले की बदलो बिहार यात्रा बुधवार को बंदरा प्रखंड पहुंची। बंदरा चौक पर इस यात्रा में शामिल तमाम नेताओं का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा बरियारपुर चौक स्थित एक मैदान में बदलो बिहार जनसंवाद सभा में बदल गई। इसकी अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य संजय दास व संचालन बंदरा प्रखंड के सचिव रामबली मेहता ने किया। इसमें माले केंद्रीय कमेटी सदस्य और अगिआंव के पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि सरकार ने पूरे बिहार को बेरोजगारी की ओर धकेल दिया है। यहां अपराध का राज्य है। इसलिए पार्टी ने पूरे बिहार में बदलो सरकार बदलो बिहार का नारा दिया है। इस दौरान प्रसनजीत कुमार, फूलबाबू सिंह, रणजीत राम, जितेंद्र यादव ने भी विचार रखे। बरियारपुर से निकलकर यात्रा प्रखंड के बड़गांव, सिमरा, हरपुर, पीरापुर, पियर, रामपुरदयाल, रतवा...