मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- बंदरा, एक संवाददाता। पुलिस ने हत्था सोमनाही के बसवारी में देसी शराब की भट्ठी को नष्ट कर 52 लीटर शराब बरामद की। मौके पर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। मौके से अर्धनिर्मित 180 लीटर शराब (घोल) और उपकरण को भी नष्ट किया। हत्था थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार शाम सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। गश्ती पदाधिकारी दारोगा चितरंजन प्रसाद और पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। इसमें कल्याणनगर के जियालाल राम के पुत्र साजन कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को उसे कोर्ट भेजा गया है। इस शराब निर्माण में संलिप्त अन्य लोगों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...