मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड के हत्था और मुन्नी बैंगरी पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है। हत्था पंचायत की उत्तरी छोर से बागमती का पानी लोहरखा से हत्था जाने वाली सड़क पार कर पंचायत में प्रवेश कर गया है। वार्ड के निचले हिस्से के घरों में पानी प्रवेश करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हत्था पंचायत में बाढ़ से धान की तैयार फसल बर्बादी के कगार पर है। ग्रामीण वरुण कुमार, बबलू यादव, नवनीत यादव आदि ने बताया कि मुन्नी बैंगरी पंचायत के मुन्नी घाट पर बने रहे आरसीसी पुल के बगल में बना डायवर्सन डूब गया है। इससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। खासकर स्कूली बच्चे और किसानों को काफी परेशानी हो रही है। जान जोखिम में डालकर लोग पैदल पार कर रहे हैं। लोगों को एक गांव से दूसरे गांव या दूसरे टोले में जाने के लिए करीब आठ ...