मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- बंदरा। राजकीय मध्य विद्यालय सुंदरपुर रतवारा स्थित केंद्र पर शुक्रवार को सुंदरपुर रतवारा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई। मतदान के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना कक्ष में मतों की गिनती हुई। इसमें संजय कुमार उर्फ राजीव को 308 मत मिले, इन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रमेश कुमार को हरा दिया। इसके अलावा नवनीत कुमार कौशिक को 54, रमेश कुमार को 193, राकेश कुमार को 84 मत मिले। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे। बीडीओ आमना वसी ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर पीयर थानाध्यक्ष पंकज यादव, हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, चितरंजन प्रसाद, राजीव कुमार, शाहिद रेजा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...