मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड के हत्था में शनिवार को सकरी मन के निचले हिस्से में बागमती का पानी प्रवेश कर गया। इससे करीब 200 से ज्यादा एकड़ में धान की तैयार फसल डूब गई। कुछ किसान अधपके धान की कटाई शुरू कर दिए हैं। वहीं, सकरी चांदपुरा में शनिवार को किसानों ने बाढ़ की विभीषिका से बचाव के लिए पूजा-अर्चना की। पंडित अरुण झा ने पूजा कराई। रविशंकर कुमार उर्फ छोटू, तेजनारायण राय, सुभाष कुमार, नीरज ठाकुर, राम अधिक राय ने बताया कि धान की फसल डूबने से किसानों को काफी नुकसान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...