मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- बंदरा। प्रखंड क्षेत्र में तेज बारिश और हवा से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। धान की खड़ी फसल गिर गई। तेपरी के किसान गोबिंद ठाकुर और मनीष ठाकुर ने बताया कि काफी खर्च व मेहनत करने के बाद धान की अच्छी उपज की उम्मीद थी। बारिश से खेत में जलजमाव हो गया है और फसल भी गिर गई है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो. आसिफ ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से दिशा-निर्देश मिलने के बाद किसानों को मदद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...