सिमडेगा, सितम्बर 17 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बन्दरचुआ पंचायत के राजस्व ग्राम में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में आईसीएफजी संस्थान एवं आईएसबी के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल थे। मौके पर समर्पण सुरीन ने अपने संबोधन में कहा कि वनाधिकार कानून 2006 के तहत लंबित सामुदायिक वन अधिकार पट्टों के निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने ग्राम सभा के संगठन और सुचारू संचालन पर बल देते हुए सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का बोध कराया। कार्यक्रम में सुबरदानी लुगुन, मुल्यानी डांग, जुनास तोपनो, अगुस्टिना सोरेंग, आशीष मिंज, जेम्स पीटर केरकेट्टा, नोवेल, जेम्स सहित ग्राम सभा के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...