चंदौली, नवम्बर 11 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नियामताबाद विकासखंड के मिल्कीपुर स्थित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) की बंदरगाह परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने भारी पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में बंदरगाह के लिए सीमांकित भूमि पर कब्जा प्राप्त किया। इस दौरान टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाते हुए शत-प्रतिशत अधिग्रहण सुनिश्चित कराया। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि लंबे समय से अधिग्रहण प्रक्रिया लंबित चल रही थी, जिसके कारण बंदरगाह निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था। शासन स्तर से निर्देश मिलने के बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे क्षेत्र का सर्वे कर कब्जा दिलाने की कार्रवाई पूरी की। इस दौरान किसी प्रकार की ...