चक्रधरपुर, मार्च 5 -- पोड़ाहाट जंगल में सीपीआई (माओवादी) और पीएलएफआई के बीच होता रहा है खूनी संघर्ष उग्रवादी परबेल सांडी पूर्ति और आशित तांती के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंपा चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम जिले में फैले पोड़ाहाट जंगल में दो नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) और उग्रादी संगठन पीएलएफआई के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष होता रहा है। बंदगांव थाना क्षेत्र के फुलझरी इलाके में पीएलएफआई के दो उग्रवादी परबेल सांडी पूर्ति और आशित तांती हत्याकांड ने लंबे समय से शांत पड़े पीएलएफआई संगठन को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। जानकारों की मानें तो पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती बंदगांव सहित आसपास सामुएल बुढ़ उर्फ सामु का दस्ता सक्रिय है और उसपर झारखंड सरकार द्वारा एक लाख का इनाम रखा गया है। इधर, पुलिस वर्चस्व की लड़ाई में म...