चक्रधरपुर, अक्टूबर 11 -- बंदगांव प्रखंड के चम्पावा पंचायत के मध्य विद्यालय सियांकेल में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को एस्पायर सामाजिक संगठन के द्वारा विद्यालय विकास योजना पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रखंड सहायक समन्वयक मंगल सिंह बोदरा एवं बंदगांव क्लस्टर फैसिलिटेटर दिलजीत पुर्ति द्वारा दिया गया। वहीं इस प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय चकोमटोनड, प्राथमिक विद्यालय लोंगाबेड़ा एवं मध्य विद्यालय सियांकेल विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य शामिल हुए। प्रखंड सहायक समन्वयक ने प्रबंधन समिति के सदस्यों को बताया कि विद्यालय विकास योजना का उद्देश्य विद्यालय के विकास और सुधार के लिए एक विस्तृत योजना बनाना है, जिससे विद्यालय के शैक्षिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में सुधार हो सके और विद्यालय के संसाधनों का अधिक कुशलता से उपयोग हो सके। इस प्रशिक्षण ...