चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- बंदगांव,संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को आयोजित हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन बीईईओ रंजना पांडे एवं बीपीओ काली चरण गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व हरी झंडी दिखा कर किये। बीईईओ रंजना पांडे ने कहा कि सहाय योजना के तहत राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। स्कूली बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहे हैं, इसलिए बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में भी लगन और तन्मयता रखें, भविष्य बनेगी.काली चरण गुप्ता ने कहा खेल भी जीवन का एक अभिन्न अंग है। हम खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी ध्यान दे। सरकार खेलाडियों को हर संभव मदद कर रही है। बच्चे खेल के माध्...