चक्रधरपुर, नवम्बर 19 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तिथि जारी की गई। डीसी ने बंदगांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का तिथिवार कार्यक्रम जारी किया है। निर्धारित तिथियों पर सभी पंचायत भवनों में विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां ग्रामीणों को योजनाओं, प्रमाण पत्रों और विभिन्न सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। 21 नवंबर की हुडंगदा पंचायत भवन, 24 नवंबर को लांडूपोदा पंचायत भवन, 26 नवंबर को मेरोमगुटू पंचायत भवन, 28 नंवबर को भालुपनी पंचायत भवन, 01 दिसम्बर को नकटी पंचायत भवन, 03 दिसम्बर को टेबो पंचायत भवन, 05 दिसम्बर को चम्पाबा पंचायत भवन, 08 दिसम्बर को कराईकेला पंचायत भवन, 10 दिसम्बर को ओटर पंचायत भवन, 12 दिसम्बर को साबनिया पंचायत भवन, 15 दिसम्बर ...