चक्रधरपुर, मई 8 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव मुखिया संघ के अध्यक्ष सह लांडूपदा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति के अगुवाई में जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुखिया कुश पूर्ति ने बताया कि लांडूपदा पंचायत में कई माह पूर्व ही स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है, परन्तु अभी तक जनता को समर्पित नहीं किया गया है। जिस कारण गरीब जनता स्वास्थ्य लाभ से बंचित हो रहे हैं। जल्द से जल्द जनता को समर्पित करने आग्रह किया। जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इस पर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनता को समर्पित कि जाएगी। पंचायत समिति सदस्य कराईकेला तीरथ जामुदा ने वृद्ध /वृधाओं को समय पर पेंशन न मिलने की बात उठाई। साथ विधार्थिओं के पास आधार न होने के कारण नामांकन में हो रही समस्या से अवगत कराया। आधार शिविर आयोजन की बात रखी गई।...