चक्रधरपुर, दिसम्बर 7 -- बंदगांव। टेबो थाना क्षेत्र के बंदगांव घाटी के हेसाडीह के पास शनिवार को दो चार पहिए वाहनों में सीधी टक्कर हो गई जिससे एक वाहन पलट गया और दूसरे वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस दुर्घटना में वाहन पर सवार एक बच्ची को चोट आयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को इलाज के लिए बंदगांव अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी। वहीं इस दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। टेबो थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...