चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- बंदगांव।बंदगांव प्रखंड के भालुपानी गांव में मागे पर्व धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने फीता काट कर मागे पर्व के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथुन गागराई ने कहा कि आदिवासी समुदाय का देवता सिंगबोंगा को खुश करने और गांव में सुख समृद्धि के लिये दिउरी और ग्रामीण आग पर चल कर परीक्षा देते हैं। मागे पर्व में यहां के लोगों की काफी आस्था है। कहा कि मागे पर्व आदिवासी समुदाय का बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। हम सभी को यह त्योहार आदिवासी परंपरा से मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा इस त्योहार में कोई भी लड़ाई झगड़ा ना करें। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। गांव में मागे पर्व के अवसर पर सुख समृद्धि के लिए पूजा की जाती है, लेकिन पूजक व सहयो...