चक्रधरपुर, मई 8 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव पंचायत के गांव टोकाद में बसंती टूटी के जमीन पर मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत एक एकड़ जमीन पर आम बागवानी का काम का शुभारम्भ जिप सदस्य जसफीन हमसाय ने आम का पौधा रोपण कर किया। मौके पर उन्होंने ने कही कि बंदगांव प्रखंड में आम बागवानी के लिये उचित मिट्टी ,वातावरण एवं संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा आम बागवानी का कार्य बहुत ही फायदेमंद है। पेड़ लगाने से उसमें फलने वाला फल से लाखों रूपये कमा सकते हैं, जिससे हमारी आर्थिक मजबूती होगी। आज हम पौधा लगाएंगे जिसका लाभ अगली पीढ़ी को होगी। उन्होंने कहा झारखंड सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिये बागवानी कार्य करने मे हर सहयोग कर रही है। उसका लाभ सभी किसान जरूर उठाएं। इस मौके पर पंचायत सचिव हुर्सिकेश नायक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भीष्मदेव प्रधा...