चक्रधरपुर, अगस्त 15 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड की कस्तूरा गांधी बालिका विद्यालय में गुरुवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के सभी अध्ययनरत छात्राएं एकत्रित हुए। सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय की वार्डन तनुजा कुमारी ने बताया स्व. दिशोम गुरु शिबू सोरेन एक नेता नहीं बल्कि इस झारखंड के मिट्टी के सच्चे सपूत थे। उन्होंने झारखण्ड की पहचान आदिवासी समाज के अधिकार और संस्कृति को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर कर दिया। उनकी कमी पूरे झारखंड प्रदेश में सदा रहेगी। उन्होंने कहा जल जंगल जमीन की लड़ाई उन्होंने लड़ी। यहां के लोगों को उसका हक दिलाने का कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राओं ने गुरुजी के सम्मान में उनकी आत्मा...