चक्रधरपुर, मार्च 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बाल अधिकार सुरक्षा मंच की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता अध्यक्ष विजय सिंह सामड ने किया। कार्यशाला में चक्रधरपुर बंदगांव प्रखंड के बाल अधिकार सुरक्षा मंच के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सदस्यों को चार बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें उन्हें बताया कि बच्चों को जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार एवं भागीदारी का अधिकार के बार में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें बताया कि इन्हीं बातों को गांव-गांव में बच्चों को इसकी जानकारी दें। ताकि गांव के बच्चों को उनका अधिकार मिल सके। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रजिया परवीन, उपसचिव संजीव बांकिरा, रीना प्रधान, सचिव कश्मीर का...