चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- बंदगांव। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को बंदगांव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों और पवित्र संगम पर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर उमड़ पड़ी। लोगों ने पवित्र स्नान कर परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन, दान और भगवान विष्णु की आराधना की। परंपरा के अनुसार, केले के तने और थर्मोकोल से सुसज्जित नाव बनाकर श्रद्धालुओं ने उसमें दीप, फूल, पान पत्ता आदि अर्पित कर परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम से नदी में प्रवाहित किया। मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, कार्तिक महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कराईकेला...