चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत के ग्राम डोमरा टोला कुचारूग के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि कुचारुंग टोला पहाड़ के ऊपर स्थित हैं। जहां शत-प्रतिशत आदिवासी अनुसूचित जनजाति के लोग ही रहते हैं। अफसोस इस बात कि है आजादी के 78 साल एवं राज्य गठन हो कर 25 वर्ष होने के बाद भी हमारे प्रखंड अधिकारियों के लापरवाही के कारण यहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी, विद्यालय, स्वास्थ्य, पंचायत कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय जाने के लिए पगडंडी रास्ते के अलावा कोई विकल्प नहीं है। खटिया में मरीज को ढोकर पहाड़ के नीचे उतर...