चक्रधरपुर, अगस्त 3 -- बंदगांव, संवाददाता। कराईकेला थाना क्षेत्र में घायल बिजली मिस्त्री श्याम सुंदर रजक की मां दुर्गा मुनी रजक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि घटना के समय फीडर की जिम्मेदारी शंभू विश्वकर्मा नामक कर्मचारी की थी, जो चक्रधरपुर स्थित सेन्ट्रल बैंक के सामने कुसुमकुंज का निवासी है। परिजनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हादसे के बाद श्याम सुंदर रजक को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह घटना बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...