कानपुर, सितम्बर 26 -- कानपुर। राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के साथ नई शिक्षा नीति पर एक्सपोजर कार्यशाला का आयोजन किया गया। एफडीडीआई के कार्यकारी निदेशक सुनील द्विवेदी ने कहा कि प्रधानाचार्य आसपास के उन स्कूलों के साथ सहभागिता करें जहां कौशल विकास के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एफडीडीआई के सेटेलाइट कैंपस उन्नाव बंथर उन्नाव में एक साल की अवधि के तीन कोर्स अगले माह से शुरू करने जा रहा है। छात्र यहां प्रवेश ले सकते हैं। यहां सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रशांत कुमार द्विवेदी, जीआईसी के प्रिंसिपल संजय यादव, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज कानपुर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...