लखनऊ, नवम्बर 13 -- दो पक्षों में अहम के टकराव में चटखीं लाठियां और सरिया, 15 घायल पुलिस पर पथराव को लेकर दरोगा ने 50 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा फौजदारी मामले में दोनों पक्षों की क्रास एफआईआर, 7 आरोपी गिरफ्तार सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा गांव में अहम के टकराव के कारण दो पक्षों में चली आ रही रंजिश में बुधवार रात खूनी संघर्ष हो गया। ईंट-पत्थर और लाठियां चलने से दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर करीब 50 महिला, पुरुषों ने उस पर भी पत्थराव कर दिया। घायलों को अस्पताल ले जा रहे वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जबकि फौजदारी के मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रास एफआईआर हुई है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। बंथरा के अंबेडकरनगर वार्ड स्थित तिरुपति बाला...