लखनऊ, सितम्बर 19 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा बाजार में नाला निर्माण का कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है। लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के साथ ही दोनों ओर नाले के निर्माण की जिम्मेदारी पीएनसी कंपनी को सौंपी गई थी, लेकिन धीमी कार्यप्रणाली के कारण यह काम अटका हुआ है। बंथरा के व्यापारी प्रशांत उज्ज्वल गुप्ता, प्रशांत द्विवेदी व देवेन्द्र जयसवाल ने बताया कि बरसात के मौसम में दुकानों और घरों में पानी भरने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस समस्या को लेकर कंपनी अधिकारियों, बंथरा पुलिस और क्षेत्रीय नेताओं से कई बार शिकायत की गई, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी और प्रशासन की लापरवाही से आम जनता को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...