लखनऊ, दिसम्बर 4 -- बंथरा थाने में वर्ष 2020 में तैनात रहे एक प्रहलाद सिंह और चार दरोगा के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर नुरुलहुदा खान की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप है कि पांचों ने मनमाफिक वसूली न मिलने पर सरिया चोरी का आरोप लगाकर चार लोगों को जेल भेजा था। चारों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज लगाकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना अधिकारी से सत्यापित कराए कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। इस मामले की जांच एंटी करप्शन विभाग द्वारा की जा रही थी। जांच में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर शासन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर नुरुल हुदा खान ने बंथरा थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह, दरोगा संतोष कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार और आलोक श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा...