लखनऊ, अगस्त 14 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। द किड्स-जी प्री पब्लिक स्कूल धावापुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों द्वारा यह प्रस्तुति बंथरा थाना परिसर में दी गई। जहां पर प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह के साथ समस्त पुलिसकर्मी, स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य कमलेश मिश्रा व अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को फल व मिठाई का वितरण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...