लखनऊ, फरवरी 20 -- कानपुर रोड पर किसान पथ के पास स्थित पार्थ अपार्टमेंट के चौथे तल पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी के फ्लैट में गैस पाइप में लीकेज से गुरुवार देर शाम आग लग गई। देखते-देखते लपटें विकराल हो उठीं और बेडरूम में सो रहे ओम तिवारी फंस गए। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित सिंह समेत चार अग्निशमन कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर लपटों के बीच से प्रॉपर्टी डीलर को सुरक्षित निकाला। इस दौरान ओम तिवारी, एफएसओ और दमकल कर्मी समेत छह लोग झुलस गए। ओम तिवारी और फायरमैन रंजीत की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी, पत्नी और बच्चों के साथ 14 मंजिला पार्थ रिपब्लिक सोसाइटी के चौथे तल पर फ्लैट संख्या 401 में रहते हैं। ओम की पत्नी ने सीएफओ मंगेश कुमार को बताया कि शाम को वह गैस पर दूध उबाल रही थी। इस बीच बच्चा रोने लगा। उसको चुप कराने के लिए अपार्टमे...