शामली, जुलाई 29 -- शामली। मौसम भी हठखेलियां कर रहा है। सोमवार को बंतीखेडा बाबरी, बुटराडा में झमाझम बारिश हुई, जबकि बनत, शामली में बूंदाबांदी हुई। बंतीखेडा में सड़के एवं खेत खलिहान पानी से लबा लब हो गए। जहां बारिश हुई वहां फसलों को काफी फायदा हुआ जबकि शामली के लोग कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे है। सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आसमान में काले बादल घिर आए। शामली शहर के लोग भी तेज बारिश का अनुमान लगा रहे थे लेकिन बादलों ने पसीजने का नाम नहीं लिया जबिक इसी समय बुटाराड़ा, बाबरी और बंतीखेड़ा तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से बाबरी के बाजार में भी जलभराव की समस्या बन गयी। गली मोहल्ले भी पानी से लबालब हो गए। खेत भी पानी से लबालब होने से किसानों के चेहरे खिल गए। सबसे अधिक फायदा धान किसानों को हुआ। गत कई दिनों से किसान अच्छी बारिश का इंतजार क...