रांची, अगस्त 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतराहातु पंचायत सचिवालय में बुधवार को बंता आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का तृतीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्षा वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप मुखिया सीमा देवी एवं जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमिता राहिल टुटी शामिल हुई। कार्यक्रम में समुह की महिलाओं ने सभी अतिथियों पारंपरिक रूप से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों ने संगठन की उपलब्धियों की सराहना करते हुए महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए और अधिक कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही संकुल संगठन से जुड़ कर हर सदस्य को विभिन्न गतिविधि के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु म...