बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। शहर के विभिन्न इलाकों में बंदरों और आवारा कुत्तों के आतंक लोग परेशान हैं। बंडिया, रेलवे कॉलोनी और कृष्णा नगर जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इनका आतंक कुछ ज्यादा है। स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम से कार्रवाई की मांग की है। वार्ड 18 की पार्षद सुधा सक्सेना ने नगरायुक्त से शिकायत की है कि कृष्णा नगर और रोड नंबर चार क्षेत्र में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राहगीर भी इनसे परेशान हैं। उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है। पार्षद सुधा सक्सेना ने बताया कि कालीबाड़ी मंदिर परिसर में बंगाली समाज की पूजा-अर्चना शुरू होने वाली है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं और यहां मेला भी ल...