शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- बंडा, संवाददाता। नामकरण संस्कार में शामिल होने आए दो साढू सड़क हादसे का शिकार हो गए। रविवार को पीलीभीत के थाना बरखेड़ा के गांव नदिया निवासी 25 वर्षीय अरविंद अपने साढ़ू थाना माधव टांडा के गांव अभयपुर निवासी करीब 22 वर्षीय सुखवंत के साथ थाना बंडा के गांव रामपुर हीरा निवासी अपने साढू रोहित के यहां पुत्र के नामकरण संस्कार में शामिल होने आए थे। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे जब दोनों साढू अपनी बाइक से बंडा जा रहे थे, तभी बंडा-पुवाया मार्ग पर रामपुर हीरा मोड़ के पास उनकी बाइक सामने से आ रही अज्ञात बाइक से टकरा गई। सड़क हादसे में अरविंद और सुखवंत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर किया। इलाज के दौरान अरविंद की हा...