शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में करीब 26 पर्यटकों को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे पूरे देश में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंडा चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला बनाकर उसे जूता चप्पल पहनाकर उसे जूते से पीटा साथ ही जला दिया। मुख्य चौराहे पर करीब आधा घंटा तक पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश, अजीत सिंह ,सुधीर सिंह, र्सजल शुक्ला, राहुल सिंह, जितेंद्र गुप्ता ,आकाश जोशी ,संत कुमार सिंह ,कपिल सिंह, सुभाष सिंह ,अच्चुतानंद पा...