शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- कस्बा बंडा में एक युवती को दुबई में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। गायत्री नगर निवासी सिमरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह खुटार रोड स्थित एक एकेडमी में रिसेप्शनिस्ट थी, जहां गदाई सांडा निवासी करमजीत सिंह का आना-जाना रहता था। करमजीत ने उसे दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की मांग की और वीजा आने की बात कहकर सितंबर में अमृतसर एयरपोर्ट बुला लिया। सिमरन का आरोप है कि एयरपोर्ट पहुंचने पर करमजीत ने वीजा में अड़चन बताकर 50 हजार और मांग लिए। बाद में वह किसी तरह दुबई पहुंची, लेकिन वहां अधिकारियों ने बताया कि उसका वीजा टूरिस्ट है और उस पर नौकरी संभव नहीं है। आरोपी द्वारा बताए होटल में रहने पर उसे वहां अन्य लड़कियां भी मिलीं, जिन्हें अनैतिक कार्य के ...