शाहजहांपुर, जनवरी 2 -- बंडा, संवाददाता। बंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बंडा थाना क्षेत्र के गांव पिपरा जप्ती निवासी श्याम पाल का 32 वर्षीय पुत्र पप्पू गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे मोटरसाइकिल से बंडा दवा लेने आ रहा था। जैसे ही वह बंडा-देवकली मार्ग पर गांव देवकली पुलिया के पास पहुंचा, सामने से आ रही कार ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार तेज गति और लापरवाही से चलाई जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और पप्पू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल पप्पू को तत्काल बंडा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक...