शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- बंडा, संवाददाता। तीन दिन पहले अपने घर से झाला पर काम करने गए सुधीर (42) पुत्र रामकिशन का शव सोमवार को संदिग्ध हालात में पाया गया। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी जीव-जंतु ने उसके पैरों को नोच दिया हो। शव दो-तीन दिन पुराना था। जानकारी मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंडा थाना क्षेत्र के गांव दिउहना निवासी सुधीर पिछले दो वर्षों से तिंदुआ गांव के झाला स्वामी सरदार के यहाँ काम कर रहा था। रोज वह दिन भर झाला पर काम करने के बाद शाम को घर लौट आता था। तीन दिन पहले भी उसने घर से काम करने जाने की बात कही थी, लेकिन लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसे ढूंढने की कई कोशिशें कीं, लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने झाला स्वामी से संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि सुधीर उनके ...