शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- ग्राम समाज की जमीन पर चोरी कर अर्जुन का पेड़ काट दिए जाने के मामले में उच्च अधिकारियों ने हल्का लेखपाल को जांच सौंप दी है। ग्राम नवीची निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि उनके गांव में ग्राम समाज की जमीन पर खड़ा पुराना अर्जुन का पेड़ रविवार रात एक युवक ने चोरी से काट दिया। सोमवार को रजनीश कुमार ने थाना समाधान दिवस पर पुलिस और उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हल्का लेखपाल कुलदीप ने बताया कि वह एक नाप में व्यस्त रहने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कल सुबह जाकर मौके पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...